Wednesday 26 July 2017

Samsung का नया बजट सीरीज़ का स्मार्टफोन लॉन्च, 3,000mAh बैटरी के साथ!


Samsung ने भारत में अपना एक बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी J सीरीज के अंतर्गत लॉन्च करदिया है. यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Nxt के नाम से पेश किया गया है. स्मार्टफोन Black और Gold रंगों में उपलब्ध है.

सैमसंग गैलेक्सी J7 Nxt में 5.5-इंच की 720p सुपर AMOLED डिसप्ले है. इसमें 1.6GHz का एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा की बात करें तो इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 mAh की बैटरी है. ये डिवाइस 4G LTE को भी सपोर्ट करता है. इसकी कीमत Rs. 11,490 है. आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी J7 Nxt स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से खरीद सकते हैं.

Sunday 23 July 2017

सोनी के इस फोन पर मिल रही 16,000 रुपये की छूट, जल्द करें

आपने हमेशा सुना होगा स्मार्टफोन पर मिल रही छूट के बारे में। लेकिन आपको 16,000 रुपये की छूट मिले आपने सोचा है? जी हाँ ये सच है। सोनी के फोन एक्सपीरिया एक्स ड्यूल सिम पर ये ऑफर मिल रहा है।
पहले अपको बताते है इस फोन के फीचर के बारे में।

3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज।
एक्सपेंडेबल मेमोरी 200 जीबी।
डिस्प्ले 5 इंच आईपीएस।
एंड्राइड 6.1 प्रोसेसर हेक्सा कोर।
प्राइमरी कैमरा 23 मेगापिक्सेल और फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सेल ।
नेटवर्क 4जी एलटीई और जीएसएम।
फिंगरप्रिंट सेंसर ।
2620 ऍमऐएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी।
कैसे खरीद सकते हैं ये फोन?

इस फोन का ऑफर फ्लिपकार्ट पर लगा है। इस फोन की कीमत 38,990 रूपए है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर 41% डिस्काउंट मिलने के बाद ये फोन आपको 22990 रुपये में मिलेगा। इस से ज्यादा की छूट आपको नही मिल सकती। अगर आप ये फ़ोन लेना चाहते हैं, तो ये आपके लिए अच्छा मौका है।

डेल ने लॉन्च किया दुनिया का पहला वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप ‘Latitude 7285’

डेल ने दुनिया का पहला वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, इस लैपटॉप का नाम है ‘लैटिट्यूड 7285’। इस लैपटॉप में 2 इन वन वायरलेस चार्जिंग की-बोर्ड और चार्जिंग मैट की सुविधा दी गई है।

बात करें, लैपटॉप की कीमत की तो इसकी शुरूआती कीमत 1,199.99 डॉलर यानी की 77,500 रूपए है। जबकि वायरलेस चार्जिंग की-बोर्ड 379.99 डॉलर यानी की 24,500 रूपए है। वहीं, चार्जिंग मैट की कीमत 199.99 डॉलर यानी 12,900 रूपए हैं।

ऐसे में दोनों को एक साथ लेने में यह थोड़ा एक्सपेंसिव हो जाएगा... इसकी कीमत 1,02,000 रूपए हो जाएगी।
12.3 इंच स्क्रीन, जिसका रिजॉल्यूशन 2880 x 1920 पिक्सल है।

इंटेल कोर आई7 वी प्ररो प्रोसेसर

8जीबी रैम

512 जीबी इंटरनल स्टोरेज, जिसके 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं

विंडोज 10 प्रो का ट्रायल वर्जन 30 दिन तक मिलेगा।